PM Modi France Visit: मुंबई पुलिस ने बुधवार (12 फरवरी) को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को उनकी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा से पहले आतंकवादी हमले की धमकी मिली है। कॉल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार है। न्यूज एजेंसी ANI ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि 11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई थी जिसमें चेतावनी दी गई थी कि आतंकवादी पीएम मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं। पीएम मोदी इस वक्त आधिकारिक विदेश यात्रा पर हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित किया और जांच शुरू कर दी है।