Get App

Horoscope Today, 27 अप्रैल: आज इन राशियों की मोटी कमाई, अचानक मिलेगा पैसा लेकिन बढ़ सकता है खर्चा

Horoscope Today: अगर आप भी पैसों की किल्लत से जूझ रहे हैं तो जानिए कहां पैसा लगाना आपके लिए सही रहेगा और कब तक आपका रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा। रुपए-पैसे, धन दौलत से जुड़ी भविष्यवाणी जानिए चिराग दारुवाला से

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 27, 2024 पर 4:00 AM
Horoscope Today, 27 अप्रैल: आज इन राशियों की मोटी कमाई, अचानक मिलेगा पैसा लेकिन बढ़ सकता है खर्चा
Daily Horoscope: जानिए आज का दिन आपके लिए पैसों और कारोबार के लिहाज से कैसा रहेगा!

Today Horoscope: आज का दिन पैसों के लिहाज से किन राशियों के लिए अच्छा है और किन्हें संभलकर चलना है। अगर आप ये जान लेंगे तो पैसों के नुकसान से बच जाएंगे। चिराग दारुवाला बता रहे हैं कि 27 अप्रैल को किन राशियों की कमाई बढ़ने वाली है और किन्हें सचेत होकर खर्च करना है। 27 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 43 मिनट 29 सेकंड पर सूर्योदय होने वाला है। जबकि सूर्यास्त का समय 6 बजकर 54 मिनट 15 सेकंड है। आज सबसे शुभ घड़ी 11 बजकर 52 मिनट 31 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 45 मिनट 14 सेकेंड तक है।

 Aries: 21 मार्च से 19 अप्रैल के बीच जन्मे लोग

गणेश कहते हैं कि अगर आप लेखा कार्यों से जुड़े हैं तो आज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यह वित्तीय लाभ नहीं हो सकता, लेकिन इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए लाभ की संकेत देता है। मेहनत जारी रखें, क्योंकि आपका वित्तीय रुझान अन्यथा भी ऊपर की ओर है।

आज निवेशित पूंजी में वृद्धि होगी। एक वाहन का संचालन करके आप धन कमाएंगे। वित्तीय लेन-देन में सावधान रहें अन्यथा, हानि हो सकती है। प्रेम संबंधों में वाहन, इमारतें, भूमि आदि जैसी महंगी उपहार पाने के आसार हैं। नौकरी पर उच्च अधिकारियों के करीब होने का लाभ मिलेगा। परिवार के खर्चे बढ़ जाएंगे। आवास या व्यसनों पर बहुत सारे पैसे खर्च करने से बचें। बच्चों से कुछ वित्तीय सहायता पाने के आसार हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें