Toll Tax: एक से दूसरी जगह जाने के लिए हर वाहन को टोल टैक्स चुकाना पड़ता है। टोल आपकी दूरी और डेस्टिनेशन पर निर्भर करता है। कहीं के लिए टैक्स 100 रुपए लगता है तो कहीं के लिए 200 रुपए भी देना पड़ जाता है। टोल टैक्स एक खास तरह का टैक्स होता है। इसके तहत सरकार वाहन चालकों से सड़क बनाने में आई लगात की भरपाई करती है। टोल टैक्स चार पहिया वाहन जैसे कार, बस, ट्रक या उससे बड़े वाहनों पर लिया जाता है। सरकार टोल टैक्स के पैसों से सड़कों का निर्माण और उनका रखरखाव करती है। किन्हीं दो टोल प्लाजा के बीच की दूरी 60 किमी होती है।