सड़कों पर जहां देखो वहां अब स्पीड मापने वाले कैमरे लगे नजर आते हैं। इन टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है। इस तकनीक की मदद से ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान कट जाता है। टेक्नोलॉजी की मदद से ट्रैफिक पुलिस का काम भी आसान हो गया है। इस बीच ट्रैफिक चालान से बचने के लिए ड्राइवर भी तरह-तरह के उपाय करते रहते हैं। ऐसे ही एक बस ड्राइवर ने ऐसा उपाय किया, जिसे देखकर बहुत से लोग अपना माथा पीट रहे हैं। बस ड्राइवर के इस उपाय ऑनलाइन चालान कटने का जोखिम शून्य हो जाएगा।