Get App

Traffic Challan: कार में लगवा दिया ये सामान तो कट सकता है भारी चालान, रहें सावधान

Traffic Challan: कुछ लोग अपनी कार के फ्रंट बंपर पर मेटल क्रैश गार्ड (बंपर गार्ड या बुल बार) लगवा लेते हैं। अगर आपने या आपके किसी जानने वाले ने मेटल क्रैश गार्ड लगवा रखा है, तो सावधान होने की जरूरत है। वहीं अगर कार में पीछे की ओर लगवाया है तो जानिए क्या कहता है नियम

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड May 31, 2023 पर 6:13 PM
Traffic Challan: कार में लगवा दिया ये सामान तो कट सकता है भारी चालान, रहें सावधान
Traffic Challan: किसी भी गाड़ी में बंपर पर मेटल क्रैश गार्ड लगा हुआ पाया जाता है तो 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक का चालान काटा जा सकता है

Traffic Challan: एक समय था जब कारों में क्रैश गार्ड (बंपर) लगाना एक शान होती था। बंपर गार्ड का इस्तेमाल गाड़ियों की सेफ्टी के लिए होता था। ताकि टक्कर के वक्त कार को कोई नुकसान न पहुंचे। लेकिन अब आपने नोटिस किया होगा कि अचानक से कार के सामने लोगों ने बंपर लगवाना बंद कर दिया है। वहीं कई कारों में पीछे की ओर बंपर लगा हुआ दिखाई देता है। दरअसल, मौजूदा यातायात नियमों के मुताबिक, कार के बंपर पर किसी भी तरह के मेटल क्रैश गार्ड या बुल बार लगाने पर रोक लगा दी गई है।

ट्रैफिक पुलिस बंपर गार्ड लगे हुए गाड़ी को देखती ही चालान काट देती है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऐसा करने पर कम से कम वाहन मालिक को 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक फाइन देना पड़ता है। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 19/192 के तहत कोई भी वाहन मालिक बिना आरटीओ के परमिशन के वाहन में किसी भी प्रकार के मॉडिफिकेशन नहीं करवा सकता है।

नहीं खुलते एयर बैग

गाड़ियों में आगे की तरफ लोहे या फिर स्टील के पहले बंपर गार्ड लगाए जाते थे। जो बंपर की हिफाजत के लिए सेफ्टी के तौर पर इस्तेमाल किया जाते थे। इसको लगभग अधिकतर वाहन मालिक अपनी गाड़ियों के बंपर के ठीक आगे और गाड़ी के रियर में लगाते थे। उनका मानना था कि इससे गाड़ी जब भी हादसे का शिकार होती है तो सबसे पहले ये गार्ड उनकी हेल्प करते हैं। हालांकि जब से गाड़ियों में एयरबैग अनिवार्य किया गया था। तब से ये गार्ड सेफ्टी के बजाय उल्टा दुर्घटना के दौरान नुकसान पहुंचाते हैं। बंपर गार्ड की वजह से कार के एयरबैग सेंसर ठीक तरीके से कम नहीं करते हैं। लिहाजा कार में अंदर बैठे पैसेंजर्स के लिए खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में बंपर गार्ड लगाने पर पाबंदी लगा दी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें