Traffic Challan: एक समय था जब कारों में क्रैश गार्ड (बंपर) लगाना एक शान होती था। बंपर गार्ड का इस्तेमाल गाड़ियों की सेफ्टी के लिए होता था। ताकि टक्कर के वक्त कार को कोई नुकसान न पहुंचे। लेकिन अब आपने नोटिस किया होगा कि अचानक से कार के सामने लोगों ने बंपर लगवाना बंद कर दिया है। वहीं कई कारों में पीछे की ओर बंपर लगा हुआ दिखाई देता है। दरअसल, मौजूदा यातायात नियमों के मुताबिक, कार के बंपर पर किसी भी तरह के मेटल क्रैश गार्ड या बुल बार लगाने पर रोक लगा दी गई है।