Get App

Traffic Challan: इस कलर की पहनी शर्ट या टी-शर्ट, फौरन कट जाएगा चालान, कैमरे से रहें अलर्ट

AI Challan: सड़क पर वाहन चलाते समय कई तरह के नियमों का पालन करना पड़ता है। अब तो आजकल के इस डिजिटल युग में नियमों का पालन नहीं करने पर ऑनलाइन चालान कट जाता है। अगर आप बाइक या कार से जा रहे हैं और ब्लैक कलर की शर्ट या टी-शर्ट पहने हैं तो हो सकता है कि आपका ऑनलाइन चालान कट जाए, आइये जानते हैं आखिर ऐसा क्यों हो रहा है

Jitendra Singhअपडेटेड Aug 28, 2024 पर 1:38 PM
Traffic Challan: इस कलर की पहनी शर्ट या टी-शर्ट, फौरन कट जाएगा चालान, कैमरे से रहें अलर्ट
AI Challan: अगर सीट बेल्ट ब्लैक कलर की है और ब्लैक शर्ट पहन लिया तो फिर ऑनलाइन चालान कट सकता है।

सड़कों पर जहां देखो वहां अब स्पीड मापने वाले कैमरे लगे नजर आते हैं। माना टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है और इस तकनीक की मदद से ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान कट जाता है। टेक्नोलॉजी की मदद से ट्रैफिक पुलिस का काम आसान हो गया है। लोगों के भीतर नियमों को लेकर जागरूकता भी फैलाई गई है। लेकिन, दूसरी ओर इसी टेक्नोलॉजी की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। कुछ मामले तो ऐसे आए हैं जिनमें कोई ट्रैफिक नियम नहीं तोड़ा गया। सके बावजूद चालान काट दिया गया।

अगर गाड़ी चलाने वाले ने काले रंग की शर्ट या टी-शर्ट पहनी है तो उसका चालान कट सकता है। दरअसल, सड़कों पर लगा कैमरा काले रंग की शर्ट या टी-शर्ट की सही ढंग से पहचान नहीं कर पाता है। कैमरा इस बात की पुष्टि नहीं कर पाता है कि वाहन चालक ने सीट बेल्ट पहनी है या नहीं। सड़क पर खड़े ट्रैफिक पुलिस वालों को समझ में आ जाता है कि वाहन चालक ने काले रंग शर्ट या टी-शर्ट पहनी है और सीट बेल्ट भी लगा रखी है। लेकिन सड़क पर वाहनों की गति मापने वाले कैमरे इसकी सही पहचान नहीं कर पाते हैं। इस वजह से वाहन चालक का सीट बेल्ट न पहनने के लिए चालान कट जाता है।

काली टी-शर्ट पहनने से कटा चालान

दरअसल, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक आईटी कंपनी में काम कर रहे केशव किसलय को AI तकनीक के कारण परेशानी उठानी पड़ गई। एक दिन केशव कार लेकर बाहर निकले और ट्रैफिक पुलिस के कैमरे ने तस्वीर निकालकर चालान काट दिया। चालान आया कि केशन सीटबेल्ट नहीं पहने हुए थे। इस चालान की कॉपी देखकर केशव हैरान रह गए। केशव का कहना है कि वो हमेशा सीट बेल्ट पहनकर ही कार चलाते हैं। जिस दिन सीट बेल्ट नहीं पहनने के आरोप में चालान कटा है, उस दिन भी हो सीट बेल्ट लगाए हुए थे। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर चालान कैसे कट गया?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें