आजकल ट्रैफिक सिग्नल पर लगे हाइटेक कैमरे से अधिक चालान कटता है। बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपने दोस्त या फिर रिस्तेदार को गाड़ी दे देते हैं। वो ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करके गाड़ी को वापस दे देते हैं। जिसके बारे में वाहन मालिक को जानकारी नहीं रहती है। इसके बाद जब मोबाइल में चालान का मैसेज आता है। तब कहीं वाहन मालिक को पता चल पाता है। लिहाजा समय-समय पर वाहन मालिक को अपनी गाड़ी के चालान के बारे में पता करते रहना चाहिए। वहीं आप यह जानकारी घर बैठे भी निकाल सकते हैं। इसके लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।