Traffic Challan: देश के कई बड़े शहरों में कैमरे लगाए गए हैं। ताकि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा सके। लेकिन कुछ जगह ऐसे चालान कटते हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। ऐसे ही गाजियाबाद पुलिस का कारनाम सामने आया है। हाल ही में एक बाइक का चालान किया गया है। जिसमें ट्रैक्टर की फोटो लगाकर बाइक का चालान कर दिया गया है। जिस समय चालान किया गया है। उस समय बाइक घर पर खड़ी थी। इसमें नंबर बाइक का है और फोटो ट्रैक्टर की लगी है। 5000 रुपये का ऑनलाइन चालान भेजा गया है।