भारत सरकार ने सड़क पर चलने के लिए कुछ नियम बनाए हैं। जिनका पालन करना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है। अगर आप नियमों का पालन नहीं करते हैं तो मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है। देश में हर साल महीने लाखों लोगों का करोड़ों रुपये में चालान कटता है। आमतौर पर बहुत से लोगों का मानना है कि एक बार वाहन का चालान होने पर दिन भर नहीं होता है। अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो गलत है। ऐसी गलती करने पर हर आपका चालान कट जाएगा। लिहाजा वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों की जानकारी बेहद जरूरी है।