Bihar Free Education Loan: बिहार विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब छात्रों को मिलने वाले एजुकेशन लोन पर कोई भी ब्याज नहीं लगेगा। इस क्रेडिट कार्ड के जरिए उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट को 4 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। बिहार सरकार ने घोषणा की है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।