Get App

Ajey: योगी आदित्यनाथ की अनकही कहानी बड़े परदे पर, परेश रावल बोले ट्रोल्स का डर नहीं...CBFC के सतर्क रवैये के बीच रिलीज के लिए है तैयार

Ajey The Untold Story of a Yogi: फिल्म 'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बचपन से लेकर राजनीति में सफलता तक के सफर को दर्शाया गया है। यह फिल्म उनके आध्यात्मिक और राजनीतिक संघर्षों की अनकही कहानी सामने लाती है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 4:07 PM
Ajey:  योगी आदित्यनाथ की अनकही कहानी बड़े परदे पर, परेश रावल बोले ट्रोल्स का डर नहीं...CBFC के सतर्क रवैये के बीच रिलीज के लिए है तैयार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ इन दिनों राजनीतिक और फिल्मी आधार में चर्चा का बड़ा विषय बन गई है। इस फिल्म में उनके प्रारंभिक जीवन और आश्रम से लेकर राजनीति तक के सफर को दर्शाया गया है, जिसमें आनंद जोशी ने योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है और परेश रावल ने उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ का रोल किया है।

सेंसर बोर्ड ने क्यों दिखाई सतर्कता

फिल्म की रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड यानी CBFC ने कई आपत्तियां जताईं और प्रमाणपत्र देने में काफी समय लगाया। फिल्म के बड़े विषय और योगी-जी की जीवनी के संवेदनशील पक्षों की वजह से CBFC बार-बार "सावधान" रही, जिससे कोर्ट-कचहरी तक मामला गया। आखिरकार बॉम्बे हाईकोर्ट ने बिना कट के फिल्म को रिलीज की अनुमति दी, जिससे आखिरकार दर्शकों के सामने यह कहानी आने जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें