Traffic Rules: सड़क पर चलते समय हर शख्स को ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है। इसकी वजह ये है कि सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने के लिए अनिवार्य है। लेकिन कभी-कभी देखा जाता है कि बहुत से लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। कई बार लोग अनजाने में भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर देते हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस उन्हें रोक लेती है और उनका चालान काटने लगती है। ऐसे में बहुत सारे लोग उत्तेजित हो जाते हैं और पुलिस वालों से अभद्रता करने लगते हैं। इसी तरह की घटनाओं में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना बढ़ जाती है।