Traffic Rules: सड़क पर चलते समय हर एक शख्स को ट्रैफिक नियमों के बारे में पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है। अगर एक छोटी सी भी गलती हो जाती है तो कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। लिहाजा सावधान रहना बेहद जरूरी है। लेकिन कभी-कभी देखा जाता है कि बहुत से लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। ऐसे में पुलिस उन्हें रोक कर चालाना करना शुरू कर देती है। सड़क पर चलने वाले लोग सुरक्षित रहें। इसके लिए हर देश में ट्रैफिक से जुड़े नियम बनाए गए हैं। हर देश के अपने अलग-अलग ट्रैफिक नियम होते हैं, जो लोगों की सुरक्षा के लिए ही बनाए जाते हैं।
