Get App

Traffic Rules in India: चप्पल पहनकर बाइक या स्कूटी चलाई तो जेब हो जाएगी ढीली, जानिए कितने रुपये का होगा चालान

Traffic Rules in India: ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, दोपहिया वाहन चलाते समय जूते पहनना बेहद जरूरी है। अगर आप चप्पल, सैंडल पहनकर चलाते हैं तो जुर्माना भरना पड़ेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2022 पर 9:47 PM
Traffic Rules in India: चप्पल पहनकर बाइक या स्कूटी चलाई तो जेब हो जाएगी ढीली, जानिए कितने रुपये का होगा चालान

Traffic Rules in India: अगर चप्पल पहन कर बाइक या स्कूटी चला रहे हैं तो ये अपराध की श्रेणी में आता है। अब आप सोच रहे होंगे कि अभी कोई नया नियम बना दिया क्या? लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कोई नया नियम नहीं है। बल्कि इस नियम का कड़ाई से पालन नहीं किया जाता रहा है। ट्रैफिक नियमों के अनुसार चप्‍पल या सैंडल पहनकर दोपहिया वाहन चलाने पर भी जुर्माने का प्रावधान है। अगर ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपको चप्‍पल या सैंडल पहन कर दोपहिया वाहन चलाते हुए पकड़ लेता है तो इस मामले में भी आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।

1000 रुपये लगेगा जुर्माना

मोटर वाहन अधिनियम (Motor vehicle act) के अनुसार, ड्राइविंग करते समय निश्चित चीजें पहननी चाहिए। नियमों के अनुसार, टू व्हीलर ड्राइव करते समय पूरी तरह से बंद जूते पहनना जरूरी है। कानून का उल्लंघन करते पाए जाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसी तरह ड्राइविंग करने वाले को पैंट के साथ शर्ट या टी-शर्ट पहननी जरूरी है। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती हो रही है। लिहाजा अब चप्पल या सैंडल पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वालों का जुर्माना काटा जाना शुरू कर दिया गया है।

Aadhaar Kendra: UIDAI ने इसरो से किया समझौता, आधार यूजर्स को मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी सुविधा

दरअसल, ये नियम आपके ही सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। नियमानुसार स्लीपर जिसे आम भाषा में हवाई चप्पल कहा जाता है उसे पहनकर गियर वाले दोपहिया वाहन चलाने की अनुमति नहीं है। क्योंकि विभाग का मानना है कि इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। ये बात अलग है कि इस नियम को सख्ती से लागू नहीं किया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें