Traffic Rules in India: अगर चप्पल पहन कर बाइक या स्कूटी चला रहे हैं तो ये अपराध की श्रेणी में आता है। अब आप सोच रहे होंगे कि अभी कोई नया नियम बना दिया क्या? लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कोई नया नियम नहीं है। बल्कि इस नियम का कड़ाई से पालन नहीं किया जाता रहा है। ट्रैफिक नियमों के अनुसार चप्पल या सैंडल पहनकर दोपहिया वाहन चलाने पर भी जुर्माने का प्रावधान है। अगर ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपको चप्पल या सैंडल पहन कर दोपहिया वाहन चलाते हुए पकड़ लेता है तो इस मामले में भी आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है।