Get App

Market This week: मजबूत मैक्रो डेटा, जीएसटी दरों में कटौती से बाजार में दिखी तेजी, नए निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

Market This week: 05 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 901.11 अंक यानी 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ 80,710.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 314.15 अंक यानी 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 24,741 के स्तर पर बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 12:56 PM
Market This week: मजबूत मैक्रो डेटा, जीएसटी दरों में कटौती से बाजार में दिखी तेजी, नए निचले स्तर पर पहुंचा रुपया
भारतीय रुपया लगातार दूसरे हफ़्ते गिरावट के साथ बंद हुआ और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.36 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया।

जीएसटी दरों में कटौती, डीआईआई की लगातार खरीदारी, बेहतर PMI आंकड़ों ने इस हफ्ते बाजार में वौलेटिलिटी को नजर अंदाज करते हुए भारतीय बाजार बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। बाजार की इस तेजी में फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से वैश्विक बाजारों का समर्थन मिला। हालांकि, बाजार जानकारों का मानना है कि निवेशकों में अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद निर्यात में गिरावट आने की चिंता बनी हुई है।

05 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 901.11 अंक यानी 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ 80,710.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 314.15 अंक यानी 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 24,741 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स में 1.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। Mahindra and Mahindra, Jindal Steel, Tata Steel, Eicher Motors, Swiggy, Bajaj Finance, and TVS Motor Company लॉर्जकैप के टॉप गेनर रहें।

बीते हफ्ते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी चढ़ा। Aditya Birla Fashion & Retail, Ola Electric Mobility, Brainbees Solutions, Steel Authority of India, Rail Vikas Nigam, और NMDC में बढ़त देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें