बाइक या स्कूटर चलाते समय हेलमेट पहनना बेहद जरूरी होता है। यह नियम तो है ही, साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद जरूरी है। टू-व्हीलर चलाते समय अगर कोई हादसे का शिकार हो जाता है तो हेलमेट लगे रहने पर सिर पर गंभीर चोट से बच सकते हैं। हेलमेट सिर को सुरक्षित रखकर किसी की जिंदगी बचा सकता है। इन सबके साथ जो एक बात सबसे जरूरी है, वो ये है कि भारत में यातायात से जुड़े कुछ नियम बनाए गए हैं। जिनका पालन रोड सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे ही एक समुदाय ऐसा है, जिसे हेलमेट पहनने की छूट मिली हुई है।