Twitter New Rules: अब अगर किसी ट्वीट को देखना है, तो पहले आपको अकाउंट बनाना होगा यानी साइन इन करना होगा। जब से टेस्ला (Tesla) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लटेफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदा है, तब से इसमें बड़े बदलाव हुए हैं। हालांकि इस बार ऐसा हुआ है कि बिना ऐलान के एकाएक ट्विटर ने बड़ा अपडेट कर दिया। नए बदलाव के तहत ट्वीट या यूजर्स के प्रोफाइल देखने के लिए ट्विटर पर अकाउंट बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह बदलाव शुक्रवार को लागू हुआ और ट्विटर ने इसका ऐलान भी नहीं किया कि ऐसा कुछ होने वाला है। बता दें कि इससे पहले ट्विटर ने अप्रैल में बिना अकाउंट लॉग इन किए सर्च बॉक्स भी ऑफ कर दिया था।
अभी तक क्या होता था और अब क्या हुआ बदलाव
किसी यूजर का प्रोफाइल या ट्वीट देखने के लिए अभी तक ट्विटर पर अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होती थी। हालांकि अब जब ऐसा कुछ करने जाएंगे और अकाउंट लॉन इन नहीं हुआ है तो साइन इन करने का मैसेज स्क्रीन पर दिखेगा। इसमें गूगल आईडी, एपल आईडी या फोन, ईमेल या यूजरनेम के जरिए लॉग इन का विकल्प होगा और अगर खाता ही नहीं है तो साइन अप ही करना पड़ेगा। नीचे उस मैसेज का स्क्रीन शॉट दिया जा रहा है जो बिना लॉग इन किए यूजर प्रोफाइल या ट्वीट्स देखने के लिए जाने पर दिखता है
Elon Musk ने Twitter के इस बदलाव को बताया अस्थायी
ट्विटर के इस नए नियम को लेकर एलॉन मस्क का कहना है कि अस्थायी तौर पर इसे आपात स्थिति में लागू किया गया है। मस्क के मुताबिक ट्विटर से इतने डेटा बाहर निकल रहा था कि नॉर्मल यूजर्स की सर्विसेज पर निगेटिव असर पड़ रहा था। हालांकि मस्क ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह अस्थायी है तो कब तक लागू रहेगा।
इससे पहले मस्क ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई थी कि ओपनएआई जैसी एआई कंपनियां अपने लैंगुएज मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए ट्विटर के डेटा का इस्तेमाल कर रही हैं। मस्क ने कहा था कि ट्विटर का डेटा चुराने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा और दो से तीन साल में उन्हें कोर्ट में खींचा जाएगा।