ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने बुधवार देर रात, अपने सभी कर्मचारियों को पहली बार ईमेल (E-mail) किया। इस ईमेल में मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) के कर्मचारियों से 'आग आने वाले मुश्किल समय' के लिए तैयार रहने के लिए कहा। Bloomberg ने इस ईमेल के हवाले से बताया, एलॉन मस्क ने कहा कि आर्थिक नतीजे और उसके ट्विटर जैसी एडवरटाइजमेंट पर निर्भर रहने वाली कंपनी पर पड़ने वाले असर को मीठी-मीठी बातों से छिपाया नहीं जा सकता था।