Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case: केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने बुधवार को राष्ट्रीय जांज एजेंसी (NIA) को राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल नाम के एक टेलर की नृशंस हत्या मामले की जांच अपने हाथ में लेने को कहा है। गृह मंत्रालय ने मामले में किसी भी संगठन तथा अंतरराष्ट्रीय संलिप्तता का पता लगाने का निर्देश दिया है। बता दें कि उदयपुर में मंगलवार को कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।