Get App

Usain Bolt: उसैन बोल्ट के इनवेस्टमेंट खाते से 100 करोड़ की रकम गायब, एथलीट ने कहा- 'चुभने वाली चुप्पी'

दिग्गज एथलीट उसैन बोल्ट (Usain Bolt) के खाते से हाल ही में 103 करोड़ रुपये (1.27 करोड़ डॉलर) से अधिक की भारी-भरकम रकम गायब हो गई, जिसके बाद अब वह उस रकम को वापस पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। जरूरत पड़ने पर वह इस मामले को अदालत में ले जाने के लिए भी तैयार हैं। उसैन बोल्ट का यह खाता जमैका की एक इनवेस्टमेंट कंपनी के पास था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 20, 2023 पर 7:41 PM
Usain Bolt: उसैन बोल्ट के इनवेस्टमेंट खाते से 100 करोड़ की रकम गायब, एथलीट ने कहा- 'चुभने वाली चुप्पी'
Usain Bolt: उसैन बोल्ट आठ बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं

दिग्गज एथलीट उसैन बोल्ट (Usain Bolt) के खाते से हाल ही में 103 करोड़ रुपये (1.27 करोड़ डॉलर) से अधिक की भारी-भरकम रकम गायब हो गई, जिसके बाद अब वह उस रकम को वापस पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। जरूरत पड़ने पर वह इस मामले को अदालत में ले जाने के लिए भी तैयार हैं। उसैन बोल्ट का यह खाता जमैका की एक इनवेस्टमेंट कंपनी के पास था। उसैन बोल्ट के वकील लिंटन गॉर्डन ने बताया कि उनका खाता किंग्स्टन स्थित स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड (SSL) में था, जिसमें अब बस 12,000 डॉलर की रकम बची है।

गॉर्डन ने कहा, "अगर कंपनी पैसा वापस नहीं करती है तो हम इस मामले के साथ अदालत जाएंगे।" इस बीच बोल्ट ने 18 जनवरी को एक ट्वीट में कहा, "एक समय चुप रहने का होता है और एक समय बोलने का होता है। एक युद्ध का समय होता है और एक समय....।" उसके बाद उन्होंने फिर 20 जनवरी को एक ट्वीट किया और कहा, "चुभने वाली चुप्पी।"

वहीं इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बोल्ट में कहा, "झूठ की दुनिया में... सच्चाई कहां है? इतिहास से हर बुराई की जड़ में क्या है? पैसा।" इस बीच जमैका प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। देश के फाइनेंशियल सर्विस कमीशन (FSC) ने एक बयान में कहा कि उसने फर्म को "बढ़ी हुई निगरानी" लिस्ट में रखा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें