दिग्गज एथलीट उसैन बोल्ट (Usain Bolt) के खाते से हाल ही में 103 करोड़ रुपये (1.27 करोड़ डॉलर) से अधिक की भारी-भरकम रकम गायब हो गई, जिसके बाद अब वह उस रकम को वापस पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। जरूरत पड़ने पर वह इस मामले को अदालत में ले जाने के लिए भी तैयार हैं। उसैन बोल्ट का यह खाता जमैका की एक इनवेस्टमेंट कंपनी के पास था। उसैन बोल्ट के वकील लिंटन गॉर्डन ने बताया कि उनका खाता किंग्स्टन स्थित स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड (SSL) में था, जिसमें अब बस 12,000 डॉलर की रकम बची है।