वाराणसी के मलहिया गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से 40 कुंवारी लड़कियों को गर्भवती घोषित कर दिया गया। यह घटना तब सामने आई, जब इन लड़कियों को मंत्रालय की ओर से एक मैसेज मिला। जिसमें बताया गया था कि उनका पोषण ट्रैकर में सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन हो चुका है। कुंवारी लड़कियों के पास गर्भवती होने या उनके बच्चे के रजिस्ट्रेशन का मैसेज आया है। उन्हें बधाई के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी गई है।