Credit Cards

Vande Bharat Express : दिल्ली-देहरादून वंदे भारत आज से हुई शुरु, ट्रेन की टाइमिंग से लेकर टिकट की कीमत तक, जानिए सबकुछ

Vande Bharat Express: आज उत्तराखंड को अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उत्तराखंड से रवाना किया। ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से लेकर देहरादून के बीच चलेगी। ये ट्रेन पांच स्टॉप से होकर गुजरेगी और पौने पांच घंटों में पूरी दूरी तय कर लेगी। जानिए क्या रहेगी टिकट की कीमत -

अपडेटेड May 25, 2023 पर 11:45 AM
Story continues below Advertisement
पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर उत्तराखंड के देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल के लिए वंदे भारत को रवाना किया

Delhi-Dehradun Vande Bharatउत्तराखंड को आज वंदे भारत की सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की सौगत दे दी। देहरादून से दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज सुबह 11 बजे रवाना हुई। पीएम मोदी ने खुद इस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्तराखंड के पास भी अब से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। आठ कोच वाली इस ट्रेन का सफल ट्रायल पहले ही पूरा किया जा चुका है।

आइए ट्रेन की टाइमिंग और किराए की डिटेल्स जान लें -

देहरादून से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली है। इस ट्रेन के किराए और शेड्यूल को लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई है। ये ट्रेन हफ्ते में सिर्फ छह दिन ही चला करेगी। आनंद विहार से देहरादून की दूरी अब से सिर्फ पौने पांच घंटे में पूरी हो जाएगी। ये ट्रेन देहरादून पहुंचने से पहले पांच स्टॉप पर रुकेगी जिसमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ भी शामिल हैं। ट्रेन की अधिकतम स्पीड 110 किमी और एवरेज स्पीड 63.41 किमी प्रति घंटा रहेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इन रूटों पर ये रहेगा टिकट का किराया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इन रूटों पर ये रहेगा टिकट का किराया, शाम को रहेगी टिकट की ज्यादा कीमत


Train Cancelled Today: वाराणसी से रवाना की जाने वाली ये ट्रेन कर दी गई है कैंसिल, जानिए किन रूटों पर ट्रेनों का रूट किया गया है डायवर्ट

शाम को यात्रा करने वालों को खर्च करने होंगे ज्यादा रुपए

अगर आप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से देहरादून जा रहे हैं तो आपको कैटरिंग की सुविधा जरूर मिलेगी। देहरादून से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन 22458 में सुबह के समय यात्रियों को चाय और नाश्ता मिलेगा। ट्रेन संख्या 22457 में शाम के समय आपको चाय के अलावा रात का खाना भी दिया जाएगा। सुबह के बजाय अगर आप शाम को यात्रा कर रहे हैं तो इकोनॉमिक क्लास का किराया 195 रुपए और कुर्सी यान का किराया 165 रुपये बढ़ा दिया जाएगा। तो अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए और निकल जाएगी उत्तराखंड के इस रफ्तार भरे सफर पर।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।