Varanasi Hotel Of Death: भारत में कई धार्मिक स्थल हैं जिनका अपना धार्मिक महत्व होता है। इन स्थलों पर हर साल बड़ी तादाद श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है। धर्म से जुड़े हुए लोगों के बीच इस जगहों का काफी महत्व होता है। इसी में से एक ऐसा शहर है जहां पर लोग मौत को भी सेलिब्रेट करते हैं। मौत का जश्न मनाने वाले इस शहर का नाम काशी है, जिसे लोग बनारस और वाराणसी के नाम से जानते हैं। इस शहर को शिव की नगरी भी कहा जाता है। हिंदु धर्म के मुताबिक जिस किसी की भी मौत बनारस में होती है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है और वह सीधे बैकुंठ जाता है।