Get App

Vedanta के अनिल अग्रवाल ने बताया बिजनेस को सफल बनाने का मंत्र, कहा-जैसे दूध में चीनी मिलाने से...

Anil Agarwal ने कहा है कि अक्सर आंत्रप्रेन्योर उनसे पूछते हैं कि बिजनेस को कैसे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि इस बारे में मेरी सलाह होती है कि यंग टैलेंट को सक्षम बनाएं और लोकल लोगों को नेतृत्व करने के मौके दें

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2022 पर 11:10 AM
Vedanta के अनिल अग्रवाल ने बताया बिजनेस को सफल बनाने का मंत्र, कहा-जैसे दूध में चीनी मिलाने से...
Vedanta के बॉस Anil Agrawal ने लोकल टैलेंट के महत्व के बारे में बताने के लिए LinkedIn पर एक किस्सा शेयर किया है।

Vedanta Resources के फाउंडर और चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) अक्सर बिजनेस और निजी जीवन से जुड़ी ऐसी बातें बताते रहते हैं, जो दूसरों को प्रेरित करती हैं। वे इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने LinkedIn पर एक नया पोस्ट डाला है। इसमें उन्होंने बिजनेस में लोकल लोगों के इस्तेमाल के महत्व को बताया है। उन्होंने कहा है कि यंग टैलेंट और लोकल लोगों को सक्षम बनाना जरूरी है। उन्होंने बताया है कि अक्सर आंत्रप्रेन्योर उनसे पूछते हैं कि बिजनेस को कैसे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि इस बारे में मेरी सलाह होती है कि यंग टैलेंट को सक्षम बनाए और लोकल लोगों को नेतृत्व करने का मौके दें।

ऑस्ट्रेलिया का बताया एक किस्सा

उन्होंने 1990 के एक किस्से का जिक्र किया है। जब वह 1990 में एक दिवालिया कंपनी का अधिग्रहण करने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि यह बिजनेस रिस्की है। लेकिन, उन्हें अपने आप पर भरोसा था। इसका कंपनी का नाम Copper Mines of Tasmania था।

लोकल टैलेंट पर किया भरोसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें