नशे में इंसान कुछ भी कर सकता है और अगर नशा शराब का हो, तो फिर उससे बड़े दिलेर तो कोई नहीं। ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से सामने आया है, जहां एक 32 साल के शख्स की मूर्खता ने उसकी जान ले ली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि 32 साल के एक व्यक्ति की कथित तौर पर पटाखों के एक डिब्बे पर बैठने के बाद मौत हो गई। उसके और उसके दोस्तों के बीच दिवाली के दौरान शर्त लगी थी।