Get App

VIDEO: इंसेंटिव को लेकर BYJU के कर्मचारी की बॉस से लड़ाई! चौंकाने वाला वीडियो Twitter पर आया सामने

वीडियो में एक महिला कर्मचारी इंसेंटिव को लेकर अपने सीनियर पर भड़कती हुई दिख रही है। वीडियो ऐसे समय आया जब पिछले साल ही BYJU के टॉक्सिक वर्क कल्चर को लेकर कई तरह की रिपोर्ट सामने आई थीं। कर्मचारियों ने दावा किया कि वर्क कल्चर अपमानजनक है। वीडियो में महिला को इंसेंटिव और सपोर्ट की कमी के बारे में शिकायत करते देखा जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2023 पर 7:21 PM
VIDEO: इंसेंटिव को लेकर BYJU के कर्मचारी की बॉस से लड़ाई! चौंकाने वाला वीडियो Twitter पर आया सामने
VIDEO: इंसेंटिव को लेकर BYJU के कर्मचारी की बॉस से लड़ाई!

एक वीडियो (Video) इस समय सोशल मीडिया (Social media) पर काफी वायरल हो रहा है, उसमें BYJU के ऑफिस के दो कर्मचारी आपस में तीखी बहस कर रहे हैं। वीडियो को 'घर के कलेश' नाम से एक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया है। Moneycontrol Hindi वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में एक महिला कर्मचारी इंसेंटिव को लेकर अपने सीनियर पर भड़कती हुई दिख रही है। वीडियो ऐसे समय आया जब पिछले साल ही BYJU के टॉक्सिक वर्क कल्चर को लेकर कई तरह की रिपोर्ट सामने आई थीं।

कर्मचारियों ने दावा किया कि वर्क कल्चर अपमानजनक है। वीडियो में महिला को इंसेंटिव और सपोर्ट की कमी के बारे में शिकायत करते देखा जा सकता है।

“हां सर, मैं चिल्ला रही हूं क्योंकि मैं पागल हो रही हूं,” महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, क्योंकि वह छंटनी और Fnf में सिर्फ 2,000 रुपए मिलने की शिकायत करती है। वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, लड़की तभी से लापता है।

वीडियो को देख कर समझा जा सकता है कि ये लड़की सबके सामने अपनी समस्या पर बात करना चाहती थी। देखें वो वीडियो-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें