लोन से सामान खरीदाना आसान होता है, लेकिन उसकी किश्त भी चुकाना बड़ी टेढ़ी खीर है। बहुत से लोग लोन पर हर काम कर लेते हैं। बाद में किश्त नहीं बर पाते तो सामान भी जब्त हो जाता है। कुछ ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बांसवाड़ा में सामने आया है। यहां एक महिला ने लोन पर ट्रैक्टर खरीदा। फिर इसकी किश्त कभी नहीं चुकाई। ऐसे में बैंक अधिकारी ट्रैक्टर जब्त करने महिला के घर पहुंच गए। बैंक अधिकारियों को देखते ही महिला ने ऐसा कारनामा किया, जिसे बैंक अधिकारियों ने भी कभी जिंदगी में सोचा भी नहीं होगा। अब महिला का यह कारनामा सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।