सांप और नेवला दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन माने जाते हैं। दोनों एक दूसरे को देखते ही बिना भिड़े नहीं रह सकते हैं। वैसे भी नेवला हमेशा सांप के शिकार में रहता है। ऐसे ही मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर के पास सरसेड गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। गांव में एक शिव मंदिर है। वहीं बीच रोड में जहरीला सांप और नेवला के बीच जंग शुरू हो गई। रास्ते से जो लोग आ जा रहे थे। सब ठहर गए। सांप और नेवला के बीच जिंदगी और मौत की जंग शुरू होते ही लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया।