वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र स्थित संकटमोचन पुलिस चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी छात्रों को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में चौकी इंचार्ज नवीन चतुर्वेदी एक छात्र के बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिराते हैं और लाठी से पीटते हैं। छात्र दर्द से कराहते हुए खुद को निर्दोष बताने की गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस अधिकारी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, जनता में आक्रोश फैल गया और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे।