रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाती है। इस बात को इंसान तो समझ सकते हैं लेकिन जानवर नहीं समझ सकते हैं। कुछ इसी तरह का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखते ही लोगों की पैरों तले जमीन धंस जाएगी। रेलवे ट्रैक पर एक शेर आ गया है। जिसे देखते ही लोग डर जाएंगे। लेकिन वन विभाग के एक कर्मचारी ने इसे आम जानवर समझकर खदेड़ दिया। वैसे भी रेलवे ट्रैक पर कई बार गाय, भैंस, सांड आ जाते हैं। जिन्हें आमतौर पर लोग खदेड़ देते हैं।