Get App

Viral Video: पाकिस्तान की सड़कों पर ई-रिक्शा चलाते हुए नजर आए चाहत फतेह अली! जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

Viral Video: वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि चाहत फतेह अली खान को पाकिस्तान के एक बाजार में ई-रिक्शा से बाहर आते देखा गया। दिलचस्प बात यह है कि वह इस रिक्शा की ड्राइवर सीट पर बैठे नजर आए, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि कहीं उन्होंने नया पेशा तो नहीं अपना लिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 16, 2025 पर 3:27 PM
Viral Video: पाकिस्तान की सड़कों पर ई-रिक्शा चलाते हुए नजर आए चाहत फतेह अली! जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
Viral Video: ई-रिक्शा में बैठे दिखाई दिए चाहत फतेह अली खान

सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चित सिंगर चाहत फतेह अली खान सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके बेसुरे गाने नहीं, बल्कि ई-रिक्शा है। एक वायरल वीडियो में उन्हें रिक्शा से उतरते देखा गया, जिससे अटकलें तेज हो गईं कि क्या अब उन्होंने संगीत छोड़ नया पेशा अपना लिया है? लोग कह रहे हैं कि रमजान में उनका "गाने का धंधा" मंदा हो गया, इसलिए अब वो रिक्शा चला रहे हैं। हालांकि, वीडियो देखने पर साफ लगता है कि चाहत सिर्फ उसमें सफर कर रहे थे, लेकिन इंटरनेट पर मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई।

कोई उन्हें रिक्शा "सिंगिंग कैब" बनाने की सलाह दे रहा है, तो कोई कह रहा है, "अब तो गाने से बेहतर रिक्शा ही चला लो!" सच्चाई जो भी हो, चाहत की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई—चाहे गानों से हो या मीम्स से।

ई-रिक्शा से उतरते दिखे चाहत, लोगों ने उड़ाया मजाक

वायरल वीडियो में चाहत फतेह अली खान चमकीला हरा कुर्ता पहने एक ई-रिक्शा से बाहर आते नजर आ रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कई लोग कहने लगे कि रमजान में उनके गाने सुनने वालों की संख्या घट गई है, जिससे उनकी आमदनी पर असर पड़ा और अब वो ई-रिक्शा चलाने लगे हैं। हालांकि, असल में वो सिर्फ सवारी कर रहे थे, लेकिन लोगों को मजाक बनाने का मौका मिल गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें