सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चित सिंगर चाहत फतेह अली खान सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके बेसुरे गाने नहीं, बल्कि ई-रिक्शा है। एक वायरल वीडियो में उन्हें रिक्शा से उतरते देखा गया, जिससे अटकलें तेज हो गईं कि क्या अब उन्होंने संगीत छोड़ नया पेशा अपना लिया है? लोग कह रहे हैं कि रमजान में उनका "गाने का धंधा" मंदा हो गया, इसलिए अब वो रिक्शा चला रहे हैं। हालांकि, वीडियो देखने पर साफ लगता है कि चाहत सिर्फ उसमें सफर कर रहे थे, लेकिन इंटरनेट पर मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई।