Get App

Viral Video: फ्लाइट के अंदर पावर बैंक में अचानक लग गई आग, आसमान में यात्रियों की अटकी सांसें, बाल-बाल बचे

Viral Video: फ्लाइट डॉन मुआंग इंटरनेशनल पर उतरने से सिर्फ 30 मिनट दूर था, जब पूरे केबिन में धुआं फैलने लगा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ओवरहेड लगेज कम्पार्टमेंट से धुआं निकलता हुआ वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 04, 2025 पर 11:31 PM
Viral Video: फ्लाइट के अंदर पावर बैंक में अचानक लग गई आग, आसमान में यात्रियों की अटकी सांसें, बाल-बाल बचे
viral video: यह घटना 24 फरवरी को हुई, जब फ्लाइट मलेशिया के जोहोर बाहरू से बैंकॉक जा रही थी

viral video: बैंकॉक जाने वाली बैटिक एयर की फ्लाइट में सवार यात्री उस समय दहशत में आ गए, जब एक पावर बैंक में अचानक आग लग गई। पूरे केबिन में धुआं भर गया। मलेशिया के जोहोर बहरू से बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट में सवार यात्री दहशत में आ गए। यह घटना डॉन मुआंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने से ठीक 30 मिनट पहले हुई। इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें ओवरहेड लगेज कम्पार्टमेंट से धुआं निकलने के दौरान तनावपूर्ण पल दिखाई दे रहे हैं।

यह घटना 24 फरवरी को हुई, जब फ्लाइट मलेशिया के जोहोर बाहरू से बैंकॉक जा रही थी। हालांकि, इसका वीडियो अब सामने आया है। द स्ट्रेट्स टाइम्स के अनुसार, फ्लाइट डॉन मुआंग इंटरनेशनल पर उतरने से सिर्फ 30 मिनट दूर था, जब पूरे केबिन में धुआं फैलने लगा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ओवरहेड लगेज कम्पार्टमेंट से धुआं निकलता हुआ वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। पास में बैठे यात्रियों को जल्दी से दूर जाते हुए देखा जा सकता है। जबकि फ्लाइट अटेंडेंट धुएं के स्रोत का पता लगाने के लिए दौड़ लगा रहे हैं।

फुटेज में चालक दल को आग बुझाने के लिए एक बुझाने वाले फायर मशीन का उपयोग करते हुए भी दिखाया गया है। बाद में वह ओवरहेड कम्पार्टमेंट को पूरी तरह से खोल देता है, जिसमें घना सफेद धुआं दिखाई देता है। इसके बाद यात्रियों को उनके सामान को निकालने में मदद की गई। माना जा रहा है कि पावर बैंक का मालिक एक यात्री है। उसे चालक दल के सदस्य द्वारा फ्लाइट के पिछले हिस्से में ले जाने से पहले एक काला बैग निकालते हुए देखा गया।

बैटिक एयर (Batik Air) ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। यह स्पष्ट नहीं है कि पावर बैंक में आग किस कारण लगी। यह घटना लिथियम-आयन बैटरी ले जाने के खतरों को उजागर करती है, जो आमतौर पर पावर बैंक और फोन की बैटरी में पाई जाती हैं। ये बैटरियां काफी नाजुक होती हैं। इसे फूलने की आशंका होती है। इससे क्षतिग्रस्त होने पर उनमें आग लगने की संभावना होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें