Get App

Viral Video: ब्राजील में विमान पर गिरी बिजली का खौफनाक नजारा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साओ पाउलो में ब्रिटिश एयरवेज के विमान पर आकाशीय बिजली गिरती हुई दिख रही है। यह दृश्य रोमांचक और डरावना था, लेकिन खुशी की बात है कि विमान में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। विमान की जांच के बाद उसे उड़ान भरने की अनुमति दी गई। साओ पाउलो में मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 28, 2025 पर 7:50 AM
Viral Video: ब्राजील में विमान पर गिरी बिजली का खौफनाक नजारा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: ये घटना साओ पाउलो के गुआरुल्होस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई जब शहर में भयंकर आंधी और बारिश का मौसम था।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ब्राजील के साओ पाउलो में खड़े ब्रिटिश एयरवेज के विमान पर आसमान से बिजली गिरने का खौफनाक नजारा देखा जा सकता है। यह दृश्य जितना अद्भुत था, उतना ही डरावना भी। वीडियो में स्पष्ट रूप से नजर आता है कि जैसे ही बिजली विमान पर गिरती है चारों ओर तेज चमक फैल जाती है जो इसे देखने वालों को हैरान कर देती है। घटना के समय मौसम बेहद खराब था। मूसलधार बारिश और तेज आंधी के बीच विमान एयरपोर्ट पर खड़ा था जब बिजली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना को रोमांचक और हैरान करने वाला बताया। कुछ ने इसे अद्भुत करार दिया तो कुछ ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि खुशी की बात यह है कि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।

ब्राजील के साओ पाउलो में घटित घटना

ये घटना साओ पाउलो के गुआरुल्होस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई जब शहर में भयंकर आंधी और बारिश का मौसम था। ब्रिटिश एयरवेज का विमान इस दौरान खड़ा था और बिजली सीधे उस पर गिर पड़ी। यह भयावह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में मूसलधार बारिश के बीच विमान के पास आकाशीय बिजली गिरते हुए देखा जा सकता है। यह दृश्य कुछ यूजर्स को रोमांचक और दूसरों को डरावना लगा। एक यूजर ने लिखा कि "यह दृश्य न सिर्फ डरावना था, बल्कि अद्भुत भी था," जबकि एक और ने चिंता जताते हुए कहा, "खुशी की बात है कि कोई घायल नहीं हुआ प्रकृति वाकई अप्रत्याशित है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें