सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ब्राजील के साओ पाउलो में खड़े ब्रिटिश एयरवेज के विमान पर आसमान से बिजली गिरने का खौफनाक नजारा देखा जा सकता है। यह दृश्य जितना अद्भुत था, उतना ही डरावना भी। वीडियो में स्पष्ट रूप से नजर आता है कि जैसे ही बिजली विमान पर गिरती है चारों ओर तेज चमक फैल जाती है जो इसे देखने वालों को हैरान कर देती है। घटना के समय मौसम बेहद खराब था। मूसलधार बारिश और तेज आंधी के बीच विमान एयरपोर्ट पर खड़ा था जब बिजली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।