आजकल के बच्चे सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि जुगाड़ में भी उस्ताद हैं! जब फेल होने का खतरा सिर पर मंडराता है, तो कुछ बच्चे मार्कशीट छुपा लेते हैं, तो कुछ बहाने बनाकर माता-पिता को चकमा दे देते हैं। लेकिन एक छात्र ने ऐसा दिमाग लगाया कि सीधे अपनी किस्मत ही बदल डाली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र अपने परीक्षा के नंबरों में गजब की कलाकारी करता नजर आ रहा है। कम अंकों को जादू की तरह बढ़ाकर उसने खुद को फेल से पास बना लिया। इस जुगाड़ को देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं।