Get App

Viral video: इंटरनेट पर छाया 'नंबर जुगाड़', छात्र ने परीक्षा में खुद को फेल से बना लिया पास

Viral video: आजकल के बच्चे जुगाड़ में भी उस्ताद हैं! सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक छात्र ने फेल होने से बचने के लिए अपने परीक्षा के नंबर खुद ही बढ़ा लिए। उसने 13 को 48 और ‘Fail’ को ‘Pass’ में बदल दिया। लोग इसे देखकर दंग रह गए—कोई इसे फेक बता रहा है, तो कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2025 पर 8:59 AM
Viral video: इंटरनेट पर छाया 'नंबर जुगाड़', छात्र ने परीक्षा में खुद को फेल से बना लिया पास
Viral Video: छात्र ने लाल स्याही वाले पेन का इस्तेमाल कर बेहद चालाकी से अपने नंबर एडिट कर लिए।

आजकल के बच्चे सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि जुगाड़ में भी उस्ताद हैं! जब फेल होने का खतरा सिर पर मंडराता है, तो कुछ बच्चे मार्कशीट छुपा लेते हैं, तो कुछ बहाने बनाकर माता-पिता को चकमा दे देते हैं। लेकिन एक छात्र ने ऐसा दिमाग लगाया कि सीधे अपनी किस्मत ही बदल डाली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र अपने परीक्षा के नंबरों में गजब की कलाकारी करता नजर आ रहा है। कम अंकों को जादू की तरह बढ़ाकर उसने खुद को फेल से पास बना लिया। इस जुगाड़ को देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं।

कोई कह रहा है कि "इतना दिमाग पढ़ाई में लगाया होता, तो टॉप कर जाता!" तो कोई इसे फेक बता रहा है। लेकिन सच चाहे जो भी हो, इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

जब 13 नंबर को 48 बना दिया

इंस्टाग्राम अकाउंट @condsty पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र परीक्षा के कम नंबरों को जादू की तरह बदलते नजर आ रहा है। उसे सिर्फ 13 अंक मिले थे, यानी वो साफ तौर पर फेल था। लेकिन उसने ऐसा दिमाग लगाया कि देखते ही देखते 13 को 48 में बदल दिया और ‘फेल’ को ‘पास’ बना दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें