सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। तीन बेफिक्र बाइक सवारों ने सड़क को रेस ट्रैक समझ लिया और तेज रफ्तार में स्टंट करने लगे। मगर अगले ही पल उनकी ये बेवकूफी भारी पड़ गई, जब उनका बैलेंस बिगड़ा और वे सीधे ट्रक के नीचे जाने वाले थे। वीडियो में दिख रहा है कि तीनों युवक कार और ट्रक के बीच से निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बाइक फिसल गई और वे धड़ाम से गिर पड़े। ट्रक का अगला पहिया बाइक के ऊपर से गुजर गया, और ऐसा लगा कि अगले ही पल कोई बड़ा हादसा हो जाएगा।