Virender Sehwag-Aarti Ahlawat Divorce: पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग कथित तौर पर शादी के 20 साल बाद अपनी पत्नी आरती अहलावत से तलाक लेने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सहवाग और आरती पिछले कुछ महीनों से अलग अलग रह रहे हैं। अब दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो भी कर दिया है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2004 में शादी के बंधन में बंधे इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिससे तलाक की अफवाहों को बल मिला है।