Get App

Weather Updates: दिल्ली- NCR में झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी, उत्तराखंड में स्कूल बंद

Weather Forecast: देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में रात से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों मे पानी भर गया है। इधऱ उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है

Jitendra Singhअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 10:57 AM
Weather Updates: दिल्ली- NCR में झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी, उत्तराखंड में स्कूल बंद
Weather Forecast: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है।

दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में आज (12 सितंबर 2024) सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। जिससे सड़कों पर पानी भर गया है। हर जगह जलभराव नजर आ रहा है। कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तीन दिन का अलर्ट जारी किया है। जिसमें चेतावनी दी गई है कि इस पूरे मूसलाधार बारिश होगी। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश ऐसे ही जारी रहेगी।

IMD के अनुसार मानसून ट्रफ दिल्ली के पास आ गया है। जिसकी वजह से आज ही नहीं कल भी दिल्ली में बादल बरस सकते हैं। स्काईमेट के अनुसार, इस हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश होने की संभावना है। 12 और 13 सितंबर को बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी। 14 और 15 सितंबर को वीकेंड के आखिर में भी बारिश होने की उम्मीद है।

दरअसल उत्तरी मध्य प्रदेश पर निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है। इस सिस्टम से एक पूर्व पश्चिमी ट्रफ मौसमी मानसूनी ट्रफ के साथ मिल गई है। यह ट्रफ राजधानी दिल्ली के नजदीक से गुजर रही है। यही वजह है कि गुरुवार को बारिश के बढ़ने की पूरी संभावना है। बारिश के साथ गरज और तेज हवाएं चलेंगी। लगातार हो रही बारिश ने चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है। दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से तीन डिग्री कम 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे। दिल्ली आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें