दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में आज (12 सितंबर 2024) सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। जिससे सड़कों पर पानी भर गया है। हर जगह जलभराव नजर आ रहा है। कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तीन दिन का अलर्ट जारी किया है। जिसमें चेतावनी दी गई है कि इस पूरे मूसलाधार बारिश होगी। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश ऐसे ही जारी रहेगी।