बीते कुछ दिनों में देशभर में मौसम में बदलाव देखने को मिला है। पहाड़ी राज्यों में हुई बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं का असर महसूस किया गया, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, अब मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि कुछ हिस्सों में तापमान एक बार फिर से बढ़ सकता है। गुजरात और महाराष्ट्र समेत मध्य और उत्तर-पश्चिमी भारत के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।