Get App

Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में तापमान में उतार-चढ़ाव, गर्मी का असर तेज

Weather Update: यूपी में जल्द ही मौसम बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल, प्रदेश में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और अब रात के समय भी गर्मी महसूस की जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 8:10 AM
Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में तापमान में उतार-चढ़ाव, गर्मी का असर तेज
Weather Update: 21 और 22 मार्च को पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। तेज़ धूप और गर्म हवाओं के बीच बदलाव की आहट सुनाई देने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 और 22 मार्च को पूर्वी यूपी में बादलों की गड़गड़ाहट और हल्की बारिश के साथ मौसम सुहाना हो सकता है। वहीं, 18 मार्च से प्रदेश में तेज हवाओं का सिलसिला शुरू होने की संभावना है, जो गर्मी से हल्की राहत तो देगी, लेकिन धूल भरी आंधियों का खतरा भी बढ़ सकता है। इस बीच, तापमान लगातार चढ़ रहा है, जिससे दोपहर में चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।

अयोध्या और वाराणसी में तापमान 36-37℃ तक पहुंच चुका है, जिससे गर्मी का अहसास और तेज़ हो गया है। हालांकि, बारिश की संभावनाओं ने उमस भरे दिनों के बीच राहत की उम्मीद जगा दी है।

दिल्ली का मौसम आज, 18 मार्च 2025

आज राजधानी में न्यूनतम तापमान 18.05°C रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आज आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 29.19°C तक पहुंचने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें