उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। तेज़ धूप और गर्म हवाओं के बीच बदलाव की आहट सुनाई देने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 और 22 मार्च को पूर्वी यूपी में बादलों की गड़गड़ाहट और हल्की बारिश के साथ मौसम सुहाना हो सकता है। वहीं, 18 मार्च से प्रदेश में तेज हवाओं का सिलसिला शुरू होने की संभावना है, जो गर्मी से हल्की राहत तो देगी, लेकिन धूल भरी आंधियों का खतरा भी बढ़ सकता है। इस बीच, तापमान लगातार चढ़ रहा है, जिससे दोपहर में चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।