देश के कई राज्यों मं कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरा और भीषण सर्दी के डबल अटैक से लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिससे मौसम में बदलाव के आसार हैं। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर समेत करीब 10 राज्यों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ राज्यों में बर्फबारी भी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में जारी बर्फबारी से उत्तर भारत में ठंडी हवाओं का असर तेज हो गया है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं के कारण ठंड बढ़ने का अनुमान है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप जैसे क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हो सकती है।