उत्तर भारत में होली से पहले ही गर्मी ने दस्तक दे दी है। सर्दी पूरी तरह विदा लेने की तैयारी में है, और अब दिन के समय चुभती हुई धूप लोगों को गर्मी का अहसास कराने लगी है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में तापमान तेजी से बढ़ रहा है, जिससे लोग अब पंखे-कूलर चलाने लगे हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 12 मार्च 2025 को इन राज्यों में मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। दिल्ली-NCR में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है।