गुजरात में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे कई जलमग्न हो गए हैं। सैकड़ों लोगों को बाढ़ से सुरक्षिच ठिकाने पर पहुंचा दिया गया है। आज (31 अगस्त) भी राज्य में मूसलाधार बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में मानसून सीजन में 882mm बारिश हो चुकी है। यह औसत बारिश से 50 फीसदी ज्यादा है। बहुत कम समय में ज्यादा बारिश की वजह से बाढ़ आ गई है। गुजरात के कच्छ में तूफान असना की आशंका जताई रही है।