Cyclone Fengal: देश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। जहां कुछ राज्यों में घना कोहरा और सर्दी का प्रकोप है, वहीं कुछ क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान 'फेंगल' का गंभीर अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले इस चक्रवाती तूफान की आहट से तटीय क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना दबाव क्षेत्र अब डीप प्रेशर में बदल गया है और 27 नवंबर तक यह चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है।