Get App

सावधान! आ रहा Cyclone Fengal... जानें कहां-कहां मचाएगा तबाही! होगी भारी बारिश और चलेंगी तेज हवाएं

Cyclone Fengal: पूरे देश में इस समय मौसम तेजी से बदल रहा है। एक तरफ पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारत में चक्रवात फेंगल की चेतावनी जारी की गई है। IMD के मुताबिक, अगले 24 घंटों में दक्षिण के राज्यों में चक्रवाती तूफान आ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 6:53 PM
सावधान! आ रहा Cyclone Fengal... जानें कहां-कहां मचाएगा तबाही! होगी भारी बारिश और चलेंगी तेज हवाएं
Cyclone Fengal: जानें कहां-कहां तबाही मचाएगा Cyclone Fengal!

Cyclone Fengal: देश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। जहां कुछ राज्यों में घना कोहरा और सर्दी का प्रकोप है, वहीं कुछ क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान 'फेंगल' का गंभीर अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले इस चक्रवाती तूफान की आहट से तटीय क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना दबाव क्षेत्र अब डीप प्रेशर में बदल गया है और 27 नवंबर तक यह चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है।

तुफान 'फेंगल' की चपेट में ये राज्य

तुफान 'फेंगल' के प्रभाव से तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और आंध्र प्रदेश जैसे तटीय राज्यों में भारी वर्षा की संभावना है। आईएमडी ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में 27 से 30 नवंबर तक ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। इसी तरह, केरल और माहे में 27 नवंबर को भारी वर्षा होगी, जबकि आंध्र प्रदेश और रायलसीमा क्षेत्रों में 28 से 30 नवंबर के बीच भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें