पूरे भारत में इन दिनों मानसून मेहरबान है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा समेत देश के ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। पहाड़ी राज्यों में हालात बेहद खराब हैं। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आफत की बारिश जारी है। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department - IMD) ने आज (4 अगस्त 2024) मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा के घाट क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। हाल के दिनों में, भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और केरल में बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और लैंडस्लाइड की घटनाएं हुई थीं। जिससे जानमाल का काफी नुकसान हुआ था।
