Get App

Weather Updates: दिल्ली-NCR बारिश के आसार, IMD ने केरल समेत कई राज्यों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Weather Forecast: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 23 अगस्त तक हल्की से मध्य बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिससे यह धीरे-धीरे बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2024 पर 10:59 AM
Weather Updates: दिल्ली-NCR बारिश के आसार, IMD ने केरल समेत कई राज्यों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। कई ऐसे इलाके हैं, जहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज (18 अगस्त) देश के तीन राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल शामिल हैं। केरल में पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। इससे पहले शनिवार को केरल के कई इलाको में मूसलाधार बारिश हुई थी। जिससे कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

मौसम विभाग ने राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में अगले पांच दिन कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पंजाब हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। यह धीरे-धीरे बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है।

दिल्ली में मौसम का हाल

दिल्ली में आज बारिश कम होने के आसार हैं। हालांकि आज (18 अगस्त) दिल्ली में बादल छाए रहेंगे लेकिन बरसात नहीं होगी। अधिकतम तापमान 36 तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसके अलावा 19 से 23 अगस्त तक लगभग ऐसा ही मौसम रहने वाला है। एक दो दिन छिटपुट फुहारें गिर सकती हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 तो न्यूनतम तापमान 26 तक जा सकता है। दिल्ली में 20 अगस्त के बाद भारी बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश में 22 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका जताई है। अगले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें