देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। कई ऐसे इलाके हैं, जहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज (18 अगस्त) देश के तीन राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल शामिल हैं। केरल में पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है। इससे पहले शनिवार को केरल के कई इलाको में मूसलाधार बारिश हुई थी। जिससे कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली है।