देश भर में भारी बरसात का दौर जारी है। कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने आज (21 अगस्त) मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर, केरल, असम और मेघालय में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, कोंकण और गोवा के साथ-साथ सेंट्रल महाराष्ट्र, गुजरात के कई इलाकों और तमिलनाडु के अलग-अलग स्थानों पर भारी- बारिश हो सकती है।