देश के कई राज्य कड़ाके की ठंड की मार झेल रहे हैं। कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी तो कई इलाके घने कोहरे से छाए हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने 30 और 31 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट का अनुमान जताया है। 29 दिसंबर से 3 जनवरी तक पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड पड़ की आशंका जताई गई है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी 30 और 31 दिसंबर को इसी तरह की स्थिति रहेगी। इधर दिल्ली में भी आज (29 दिसंबर 2024) से मौसम साफ रहेगा।