CISF की एक महिला जवान ने गुरुवार को गुस्से में आकर एक्ट्रेस और पहली बार सांसद बनीं कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। कांस्टेबल का नाम कुलविंदर कौर है। घटना के समय वो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात थीं। न्यूज एजेंसी ANI ने मोहाली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया, कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला कांस्टेबल पर IPC की धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।