Get App

Tharman Shanmugaratnam: कौन हैं भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम, जो सिंगापुर के राष्ट्रपति बने हैं

Tharman Shanmugaratnam: भारतीय मूल के सिंगापुर में जन्मे 66 वर्षीय अर्थशास्त्री शनमुगरत्नम ने देश की संस्कृति को दुनिया में चमकदार स्थान बनाए रखने के लिए विकसित करने के संकल्प के साथ पिछले महीने औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद के लिए अपना अभियान शुरू किया था और अब वह सिंगापुर के नए राष्ट्रपति बन गए हैं

Akhileshअपडेटेड Sep 02, 2023 पर 12:14 AM
Tharman Shanmugaratnam: कौन हैं भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम, जो सिंगापुर के राष्ट्रपति बने हैं
Tharman Shanmugaratnam: सिंगापुर में देश के नौवें राष्ट्रपति को चुनने के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है (Photo: Reuters)

Singapore Presidential Election 2023: करीब 27 लाख से अधिक सिंगापुरवासी आज यानी शुक्रवार (1 सितंबर) को देश के 9वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान किया। इस चुनाव में भारतीय मूल के उम्मीदवार थरमन शनमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। त्रिकोणीय मुकाबले में पूर्व मंत्री भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम ने बाजी मार ली है।  मतदान के पात्र मतदाता शुक्रवार सुबह 8 बजे मतदान केंद्र के बाहर कतारबद्ध नजर आए। सिंगापुर में 27 लाख से अधिक लोग मतदान के पात्र हैं। मतदान केंद्र रात्रि 8 बजे तक खुले रहे। इसके बाद मतगणना शुरू हुई और नतीजे शनमुगरत्नम के पक्ष में आए।

देश के 9वें राष्ट्रपति के लिए हो रहे मुकाबले में थरमन शनमुगरत्नम के अलावा दो अन्य उम्मीदवार भी थे। इनमें पहले सिंगापुर सरकार इन्वेस्टमेंट कॉर्प (GIC) के पूर्व मुख्य निवेश अधिकारी एन. कोक सोंग है और देश के स्वामित्व वाली बीमा ग्रुप के NTUC इनकम के पूर्व प्रमुख टेन किन लियान थे। मौजूदा राष्ट्रपति हलीमा याकूब (Halimah Yacob) का 6 साल का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त हो रहा है। वह देश की आठवीं और पहली महिला राष्ट्रपति हैं।

सिंगापुर में साल 2017 का राष्ट्रपति चुनाव एक आरक्षित चुनाव था जिसमें केवल मलय समुदाय के सदस्यों को चुनाव लड़ने की अनुमति थी। उस दौरान हलीमा को राष्ट्रपति नामित किया गया था क्योंकि कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था। भारतीय मूल के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का कहना है कि सिंगापुर गैर-चीनी प्रधानमंत्री चुनने के लिए तैयार हैं। सिंगापुर में साल 2011 के बाद यह पहला राष्ट्रपति चुनाव है। सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के लिए पहला चुनाव 28 अगस्त 1993 को हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें