Singapore Presidential Election 2023: करीब 27 लाख से अधिक सिंगापुरवासी आज यानी शुक्रवार (1 सितंबर) को देश के 9वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान किया। इस चुनाव में भारतीय मूल के उम्मीदवार थरमन शनमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। त्रिकोणीय मुकाबले में पूर्व मंत्री भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम ने बाजी मार ली है। मतदान के पात्र मतदाता शुक्रवार सुबह 8 बजे मतदान केंद्र के बाहर कतारबद्ध नजर आए। सिंगापुर में 27 लाख से अधिक लोग मतदान के पात्र हैं। मतदान केंद्र रात्रि 8 बजे तक खुले रहे। इसके बाद मतगणना शुरू हुई और नतीजे शनमुगरत्नम के पक्ष में आए।