Get App

Ismail Haniyeh: शरणार्थी शिविर में जन्मा इस्माइल हानिया कैसे बन गया हमास चीफ? इजराइल ने ईरान में किया ढेर

Ismail Haniyeh killed in Iran: हमास प्रमुख इस्माइल हानिया ने एक दिन पहले ही ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई से राजधानी तेहरान में मुलाकात की थी। इजराइल ने पिछले साल 7 अक्टूबर के हमले के बाद इस्माइल हानिया को मारने और हमास समूह को खत्म करने की शपथ ली थी

Akhileshअपडेटेड Jul 31, 2024 पर 11:38 AM
Ismail Haniyeh: शरणार्थी शिविर में जन्मा इस्माइल हानिया कैसे बन गया हमास चीफ? इजराइल ने ईरान में किया ढेर
Ismail Haniyeh killed in Iran: हमास ने पिछले साल इजराइल पर हमला कर लगभग 250 लोगों को बंधक भी बना लिया था (FILE PHOTO: REUTERS)

Ismail Haniyeh killed in Iran: ईरान की राजधानी तेहरान में आतंकी समूह हमास के चीफ इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई है। फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह की ओर से बुधवार (31 जुलाई) को जारी बयान में कहा गया कि हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या कर दी गई। हमास ने कहा कि इस्माइल हानिया और उनके एक बॉडीगार्ड की तेहरान में हत्या कर दी गई है। हमास चीफ इस्माइल हानिया की बुधवार सुबह तेहरान में उनके आवास पर हमला कर हत्या कर दी गई। समूह का कहना है कि हमले के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए जांच की जा रही है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के बयान के अनुसार, हमला तेहरान में इस्माइल हानिया के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया। हमले में हमास चीफ के साथ-साथ उसका एक बॉडीगार्ड भी मारा गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास प्रमुख ने एक दिन पहले ही ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई से राजधानी तेहरान में मुलाकात की थी। बता दें कि इजराइल ने पिछले साल 7 अक्टूबर के हमले के बाद इस्माइल हानिया को मारने और हमास समूह को खत्म करने की शपथ ली थी। पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर अचानक किए गए हमले में लगभग 1200 लोग मारे गए थे।

हमास ने लगभग 250 लोगों को बंधक भी बना लिया था। बताया जाता है कि हमास के पास अब भी 150 लोग बंधक हैं। वहीं, आतंकी समूह का दावा है कि इजरायली हमलों में अब तक 39,000 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। इजराइल ने कहा है कि उसकी सेना ने इस ऑपरेशन में हमास और उसके सहयोगियों के 14,000 से अधिक लड़ाकों को ढेर किया है।

कौन था इस्माइल हानिया?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें